पल्सर मोटर साइकिलों से भरे कंटेनर में लगी आग,आग की लपटों में जल कर राख हुई बजाज कंपनी की 46 बाइक
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,हुआ लाखों का नुकसान
एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के टूंडला रोड स्थित नगला गलू के समीप मंगलवार की देर शाम अचानक बाईकों से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गई।कंटेनर का ड्राइवर और कलीनर कुछ समझ पाता तब तक आने रौद्र रूप ले लिया।शार्ट सर्किट से लगी आग की लपटें कंटेनर के पिछले हिस्से में भी पहुंच गईं।धीरे धीरे कंटेनर में लगी आग ने पूरे कंटेनर को अपनी जद में ले लिया।कंटेनर में लगी आग देख आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया।आनन फानन में सूचना फायर ब्रिगेड और इलाका पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना प्रभारी मय फोर्स के स्वयं ही मौके पर पहुंचे ।फायर ब्रिगेड और पुलिस के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताए जा रहा है इस अग्निकांड में कंटेनर में लड़ी 41 पल्सर और पांच प्लेटिना मोटर साइकिल स्वाहा हो गई हैं।बताया जा रहा है की उत्तराखंड के पंतनगर से चालक गुजरात मोटर साइकिल कंटेनर में लाद कर ले जा रहा रहा था।तभी अचानक शार्ट सर्किट हुआ ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक आग चारों ओर फैल गई।हालांकि आग बुझाते वक्त कंटेनर का चालक भी बुरी तरह झुलस गया है।कंटेनर में हुए भीषण अग्निकांड में बजाज मोटर साइकिल कंपनी का लाखों का नुकसान हुआ है।फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।मामले पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया की मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े पांच बजे की घटना है।जैसे ही सूचना प्राप्त हुई मैं अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा।अग्नि शमन विभाग का दल भी मौके पर पहुंचा।तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।लेकिन आग इतनी भीषण लगी थी की बचाते बचाते सब कुछ स्वाहा हो गया।हम लोग कुछ बाइक को जलने से बचा सकते थे।परंतु कंटेनर में जो बाईकें लदी हुई थी वह लोहे के एंगल के बीच नट बोल्ट से कस दी जाती हैं।इसलिए नहीं बचाया जा सका।