Type Here to Get Search Results !

संत कबीर नगर में गिरा वायुसेना की मिसाइल जैसा फ्यूल टैंक लोगों में बड़ी उत्सुकता

 ब्रेकिंग न्यूज़ संत कबीर नगर। 



संतकबीर नगर जिले के बघौली में झील गांव के किनारे खेत में गिरा वायु सेना का मिसाइल जैसा फ्यूल टैंक


यूपी के संत कबीर नगर में एक फाइटर प्लेन के मिसाइल जैसे दो फ्यूल टैंक आसमान से खेत में आ गिरा। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया अफरा-तफरी के माहौल के बीच ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कई जांच टीम व एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । इस दौरान एयर फोर्स की टीम ने फ्यूल टैंक की जांच कर क्षतिपूर्ति का भी आंकलन किया। वही अचानक गिरी विस्फोटक जैसे यंत्रों की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

आपको बताते चलें कि पूरा मामला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव का है। यहां आज दोपहर में गांव का ही एक किसान खेत में काम कर रहा था तभी आसमान से एक फाइटर विमान से दो मिसाइल जैसे यंत्र खेत में अचानक तेज आवाज के साथ नीचे गिरा। वहां पर मौजूद किसान दौड़ते भागते अपने गांव पहुंचा और लोगों की इसकी जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर एसपी सत्यजीत गुप्ता और कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और आसपास के क्षेत्र सील कर दिया। इसके साथ ही वहां पर एटीएस, बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड जैसी कई टीमों को बुलाकर संयंत्र की जांच कराई गई। इसके साथ ही गोरखपुर एयर फोर्स को भी सूचना दी गई। कुछ ही घंटों के बाद मौके पर एयरफोर्स की टीम ने पहुंचकर दोनों फ्यूल टैंक को लेकर हेडक्वार्टर रवाना हो गई। 


- वहीं, अनिल राय का कहना है कि पूरब की दिशा से धड़ाम की आवाज के साथ एक जहाज का कुछ यंत्र खेत में गिरा है ‌। हम पेड़ के नीचे बैठे थे और हम लोग आवाज सुनकर वहां पर पहुंचे । जहां पर आदमी हमारा खेत में खाद डाल रहा था इंजन चलने की वजह से आवाज थोड़ा कम सुनाई पड़ा। इसके बाद हम लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

वहीं, एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि हमने इंडियन एयर फोर्स को सूचना दी है यह संयंत्र किसी प्लेन का फ्यूल टैंक जैसा प्रतीत हो रहा है एयर फोर्स से संपर्क करने के बाद उनकी टीम नया कर मौके की जांच की है फिलहाल पूरे एरिया को सिक्योर कर लिया गया है किसी को भी पास नहीं जाने दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad