विजय मिश्रा की रिपोर्ट
एक ही घर मे मिले इतने साँप की लोगों के होश उड़ गये निकलने से हड़कम्प।
बेलहर। संत कबीर नगर के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है आपको बता दें कि
विकास खण्ड बेलहर कला ग्राम पंचायत रमवापुर में एक ही घर से डेढ़ दर्जन से ज्यादा साँप मिलने से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया वही साँप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार बेलहर ब्लाक के रमवापुर में अली हुसैन पुत्र मो0खलील के यहां सोमवार को परिवार ने एक कमरे साँप देखा तो परिवार के लोगो ने साँप को मारना शुरू किया तो एक के बाद एक साँप और निकलने लगे परिवार के लोगो ने 7 साँप मार डाले उसके बाद साँपो की संख्या लगातार बढ़ने के बाद अलीहुसैन ने सपेरा बुलाया तो सपेरे ने भी एक दर्जन साँप निकाले जिससे कुल मिलाकर 19 साँप निकले। उसी के बाद देर शाम लगभग 5 बजे उसी कमरे में से 2 साँप और मिला जिससे पूरा घर दहशत है। साँप मिलने की खबर सुनने के बाद ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया,और लोग साँप को देखर सन्न हो गए। वही लोग इतने साँप मिलने से तरह तरह के चर्चे करने में लगे है। अब पूरे गांव में सनसनी का माहौल है। ग्रामीणों की माने तो उनको अब अपने घर में भी सांप का डर सताने लगा है।