आदमखोर भेड़िये के बाद, ख़तरनाक तेंदुआ कर रहा था हमला, वन विभाग ने ऐसे पकड़ा
यूपी के बहराइच में अभी आदमखोर भेड़िए के हमले खत्म नहीं हुई थे के बीते पांच दिनों से तेंदुवे ने हमले शुरू कर दिए थे जिससे जिले के मिहीपुरवा तहसील के कई गांव में दहशत फैल गई थी , मिहीपुरवा इलाके के सुजौली के अयोध्या पुरवा , वा ककरहा बेझा गांव लगातार तेंदुवे इंसानों पर हमले कर रहे थे इनके हमले में चार लोग घायल हुए थे और एक युवक की तेंदुवे ने चार दिन पहले जान ले ली थी वहीं कई जानवरों को ये अपना निवाला बना चुके थे , उसके बाद से नाराज ग्रामीणों ने पिंजड़ा लगाने की बात रक्खी थी तीन दिन पहले वन विभाग ने पिंजड़ा लगाया था जिसमे एक तेंदुवा कैद हुआ था , लेकिन उसके बाद भी तेंदुवे के हमले जारी थे, और फिर कल शाम को एक पिंजड़ा लगाया था और रात को ही उस पिंजड़े में तेंदुवा कैद हो गया ।
तेंदुवे ने कल अयोध्या पुरवा में एक महिला वा एक बच्ची पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया था कल शाम को ही वन विभाग ने अयोध्या पुरवा में तेंदुवे को पकड़ने के लिए एक पिंजड़ा लगाया था जिसमे रात को ही आदमखोर तेंदुवा कैद हो गया, जिसे वन विभाग की टीम कतरानिया घाट रेंज आफिस ले ले गई अब उसका मेडिकल चेकअप होगा उसके बाद उसे नार्मल करने के बाद कहीं जंगल में या जू में छोड़ा जाएगा ।