बहराइच भारत नेपाल सीमा पर एक नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार , 30 लाख की चरस बरामद
बहराइच. जिले की भारत नेपाल सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर एस एस बी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिग के दौरान एक महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है । महिला के पास से लाखों रूपए कीमत की चरस बरामद हुई है । पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया है ।
जिले की भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर रविवार की रात उप निरीक्षक विजय कुमार व एस एस बी के निरीक्षक आर वस्मात्री महिला जवान सत्यवती व रेखा कुमारी के साथ चेकिंग कर रहे थे । तभी नेपाल की तरफ से आ रही एक नेपाली महिला की गतिविधि संदिग्ध देख महिला जवानों ने उसकी तलाशी ली । तलाशी के दौरान उसके पास से छुपाकर कर रखी गई चरस बरामद हुई , जिसके बाद उसे सीज कर महिला को रूपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया गया