तीन साल की भांजी को जबरन उठा ले गया मामा :सीसी टीवी में कैद हुई वारदात
गाजियाबाद के न्यू विकास नगर कॉलोनी से एक तीन वर्षीय भांजी का मामा द्वारा अपहरण का मामला सामने आया है. पिता ने बच्ची के मामा के खिलाफ अपरहण करने का केस दर्ज करवाया है. मामले में पुलिस ने एक वीडियो जारी कर एक छोटी बच्ची को कुछ लोग अपहरण करके ले जा रहे हैं. तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो यह वीडियो थाना लोनी क्षेत्र का पाया गया जिसमें बच्ची के मामा के द्वारा बच्ची को ले जाया गया है.
पुलिस ने बताया कि 29 सितम्बर को को मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो यह वीडियो थाना लोनी क्षेत्र का पाया गया जिसमें बच्ची के मामा के द्वारा बच्ची को ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले कुछ इस तरह हैं दीपक बंसल नामक शख्स की पत्नी का हरियाणा के पलवल में ढाई वर्ष पहले हो गई थी. घटना के बाद बच्ची ननिहाल में ही रही थी. लेकिन करीब एक महीने पहले उसके पिता दीपक बंसल यह कहकर लेकर आये कि कुछ दिन बाद बच्ची को वापस भेज दिया जायेगा. लेकिन जब बच्ची को नहीं भेजा गया तो उसके मामा दीपक के घर पहुंचकर बच्ची को जबरदस्ती लेकर गए. जिस मामले में लड़की के पिता दीपक बंसल ने साले के खिलाफ अपहरण का शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में पुलिस का कहना है केस दर्ज कर एक टीम बनाकर मौके के लिए रवाना कर दिया गया.
मामले में बच्ची के पिता दीपक बंसल ने बताया कि उनकी शादी 15 फरवरी 2015 को टप्पे गांव पलवल हरियाणा में रिया के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले उनकी पत्नी आरती (25) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद उनकी सास उनकी बेटी को यह कहकर अपने घर ले गई थी कि घर पर लोग रो रहे हैं. कुछ दिन बाद बच्ची को जाने देंगे. लेकिन बच्ची को जाने ही नहीं दे रहे थे. किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर लेकर आये. लेकिन ये लोग 29 सितंबर को अचानक से मेरे घर ये और मरती बेटी को जबरदस्ती उठा कर लेकर गये.