बदायूं में जंगली जानवर का हमला,दहशत
उत्तर प्रदेश के बदायूं में भेड़िये की दहशत से ग्रामीण खौफ़ज़दा हैं। शौच को गईं दो युवतियों पर भेड़िये जैसे दिखने वाले जानवर नें हमला बोल दिया। जिससे वों दोनों घायल हो गयी। चीख पुकार पर ग्रामीणो नें उन दोनों को बचाया। सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस टीम पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पूरा मामला जिले के इस्लामनगर थाना इलाके के गांव सैफुल्लागंज का है। यहाँ की रहने वाली दो युवतियाँ देर रात शौच के लिए गईं थी। जहाँ जंगली जानवर नें उनपऱ हमला बोल दिया। जिससे दोनों युवतियां घायल हो गईं। चीख पुकार पर आस पास के लोंगो नें दोनों को बचाया है। युवतियों नें पहले उसको जंगली सूअर बताया। लेकिन ग्रामीण उस जानवर को भेड़िया बता रहे हैं। जिससे दहशत का माहौल हो गया है।
वहीं पूरे मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज पाल सिंह ने बताया कि थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सैफुल्लागंज से सूचना मिली थी कि एक बच्ची के ऊपर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस बल भी वहां मौजूद था। घायल बच्ची से घटना से संबंधित जानकारी ली गई। उसने बताया कि एक बड़े कुत्ते जैसा जानवर था जिसने उसके ऊपर अटैक किया। एम्बुलेंस द्वारा बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल वाले स्थान पर अत्याधिक घास होने के कारण किसी भी प्रकार के फुटप्रिंट वहां नही पाए गए है। बाद बाकी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है।