मुस्लिम महिला को योगी मोदी की तारीफ़ करना पड़ा भारी पति ने दे दिया तीन तलाक :आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
मोदी और योगी की तारीफ करना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, नाराज पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक पति सहित आठ लोगो पर बहराइच में केस हुआ दर्ज ।बहराइच जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय की रहने वाली मरियम की शादी 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद पुत्र इस्लाम से हुई थी।
सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था एक दिन मरियम अपने पति के साथ अयोध्या घूमने निकली। अयोध्या में चौड़ी-चौड़ी सड़कें, जगह -जगह पर बने हुए गेट और अयोध्या का विकास मरियम को बहुत पसंद आया मरियम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने पति से तारीफ कर दी मरियम ने कहा कि इन दोनों लोगों ने कितना अच्छा काम कराया है।
बस पति को योगी-मोदी की तारीफ बिल्कुल पसंद नहीं आई और मरियम के पति ने पहले मरियम की पिटाई की उसके बाद उसे तलाक दे दिया ।
इस मामले में पीड़ित महिला मरियम ने अपने पति सहित आठ लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है ।