बुआ ने रचा गैंगरेप का खेल, कैमरों ने खोली पोल
-झाँसी में किशोरी को अगवा क़र कार में गैंगरेप करने की घटना में बड़ा रोचक मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा की गई जाँच और खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज ने पूरी कहानी ही उलट दी है । एसएसपी ने बताया कि पूरी स्क्रिप्ट पुराने विवाद में शामिल शख्स को फंसाने और मोटी रकम वसूलने के लिए पीड़िता की बुआ द्वारा लिखी गई थी। पोल खुलने के बाद पुलिस ने पीड़िता, साजिश रचने वाली पीड़िता की बुआ और बुआ के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्जकर हिरासत में ले लिया है। गैंगरेप की झूठी कहानी का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने आरोप लगाया था कि 20 अगस्त की सुबह ज़ब वह शौच के लिए गई थी तभी गाँव के तीन युवक उसे कार में उठाकर ले गये और दो युवकों ने उससे रेप किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज क़र दोनों युवकों को गिरफ्तार क़र लिया था।
एसएसपी राजेश एस. ने खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता द्वारा बताए गये घटनाक्रम के आधार पर शहर में लगे सीसी टीवी कैमरे देखे गये तो उसमें गाँव में कोई कार आती -जाती नहीं देखी गई और पीड़िता सुबह 7 बजे अकेले गाँव के बाहर से ऑटो में बैठते कैमरे में कैद हुई। इसके बाद वह झाँसी के जेल चौराहे पहुंची और पैदल किला पहुंची, जो रास्ते में लगे कैमरों में कैद किया गया। इसके बाद वह किले पर अपने बॉय फ्रेंड का इंतजार करती रही, लेकिन उसके न आने पर किशोरी ऑटो से अपनी बुआ के घर सुबह लगभग 10.15 बजे पहुंची। वहीं किशोरी की बुआ व बुआ के लड़के ने अपनी पुरानी रंजिश निकालकर विरोधियो को फंसाने व उनसे मोटी रकम वसूलने का प्लान बनाया और गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन कैमरों ने पूरी पोल खोल दी। एसएसपी ने बताया कि पीड़ित किशोरी, उसकी बुआ व बुआ के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र हिरासत में लिया गया है।