तीस फिट लम्बा विशालकाय अजगर सांप निकलने से मची अफरा तफरी
रास्ते मे पड़े अजगर सांप को देख दहशत मे आये ग्रामीण।
सहारनपुर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर के पास स्थित एक स्टोन क्रेशर के पास से होकर गुजर रहे रास्ते के बीचो-बीच जंगल से निकाल कर आए एक विशालकाय अजगर सांप को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई! दहशत में आए ग्रामीणों ने अपनी ओर से हौसला अफजाई दिखाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया! इसके बाद डायल 112 पुलिस की ओर से रास्ते के बीच पड़े विशालकाय अजगर सांप को टोर्च की लिए एंव डंडे से छेड़खानी कर विशालकाय अजगर सांप को भागने पर मजबूर कर दिया! इसके बाद विशाल गए अजगर सांप यमुना नदी मे बह रहे पानी के बीच से होकर भाग निकला है! जिसके बाद घटनास्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ ने विशालकाय अजगर सांप के भाग जाने पर राहत भरी सांस ली।