6 फूट लंबा, 45 किलो बजनी अजगर ने रेस्क्यू कर रहे वन कर्मी को काटा
खबर झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र से है।जहां एक बाड़े में घुसे अजगर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जैसे उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू जारी किया तभी अजगर ने वन कर्मी को काट लिया। फिलहाल इस वन विभाग की टीम ने अजगर को काबू में कर उसे पकड़ लिया और टीम अपने साथ ले गई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पूरा मामला चिरगांव थाना क्षेत्र के नांद गांव का है।
गत दिवस वन विभाग को सूचना मिली कि एक ग्रामीण के बाड़े में सांप घुस गया है। अजगर आने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था। लोगों ने अपने छोटे छोटे बच्चों को और जानवरों को घरों में कैद कर दिया था। इस सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू जारी किया। काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया गया। इस दौरान अजगर ने वन कर्मी छोटे लाल के हाथ पर काट भी लिया है। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई। वन विभाग के मुताबिक अजगर पांच से छह फीट लंबा और उसका 45 किलो ग्राम वजन है।