शराब के लिए मांगे पैसे, मना किया तो कर दी मारपीट, वीडियो हुआ वायरल। पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत।
खबर झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र से है। जहां एक व्यक्ति ने एक युवक से शराब के लिए पैसे मांगे। युवक ने पैसे देने से इनकार किया तो गुस्साए दबंग ने युवक की जमकर मारपीट कर दी। वही मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वही पीड़ित ने प्रेम नगर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।
थाना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले निक्की अहिरवार ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह विगत शाम दुकान पर सामान लेने जा रहा था। तभी उसे एक व्यक्ति द्वारा रास्ते में रोक कर शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो गुस्सा आए व्यक्ति ने उसके साथ लात गस और डंडों से मारपीट कर दी। जिसे उसकी आंख में गंभीर चोट आई। वही पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें छोड़ दिया। और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। तो वही मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।