मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की MD इशा दुहन से मुलाकात की है । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार नलकूपों की बिजली फ्री करने की बात कह रही है लेकिन बिजली विभाग के अफसर नलकूपों पर मीटर लगा रहे हैं यह कैसा दोहरापन किसानों के साथ किया जा रहा है । इसके अलावा राकेश टिकैत ने एमडी से यह भी कहा कि बिजली विभाग के अफसर किसानों के घरों में रात में छापेमारी करते हैं जो कि गलत है उनकी मंशा भी ठीक नहीं है । अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो किसान आंदोलन करने के लिए तैयार हो जाएगा । मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जहां-जहां आंदोलन होता है वहां वहां किसानों की समस्याएं कम होती हैं ।पिछले कुछ दिनों से यहां पर आंदोलन नहीं हुआ धरना प्रदर्शन नहीं हुआ यही वजह है कि समस्याएं बढ़ती जा रही हैं अवसर भी लगाम हो गए हैं आज MD से मुलाकात करके किसानों की समस्या बताई हैं । समाधान करने का आश्वासन मिला है नहीं समाधान हुआ तो फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । राजनीतिक सवाल पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जहां-जहां विपक्ष की सरकार हैं वहां-वहां मीडिया सरकारों को निशाना बनाती है । मणिपुर पश्चिम बंगाल इसके उदाहरण हैं । इसके अलावा आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम राजनीतिक संगठन नहीं है । इस मुद्दे पर हम किसी के साथ नहीं है ।
वहीं दूसरी तरफ इशारों ही इशारों में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा उनका कहना है कि देश बांग्लादेश की तरह भुखमरी की कगार पर न जाए इसलिए पूंजीवादी व्यवस्था में शामिल न हो ।