Type Here to Get Search Results !

कुश्ती के इस आयोजन में जुटते है देश भर के पहलवान

 


लखनऊ के थाना कैण्ट के सदर बाजार स्थित हरिश्चन्द्र इंटरकॉलेज के निकट मैदान में सन् 1885 में स्थापित गुरूजी अखाड़ा आदर्श व्यायामशाला, मखनिया मोहाल के वार्षिकोत्सव पर आयोजित 137वें अखिल भारतीय मस्ता पहलवान  रामचन्द्र स्मारक इनामी दंगल में स्वर्गीय अशोक कुमार यादव की स्मृति में ईनामी कुश्ती में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से ग्यारह हजार रूपये की राशि पूर्व कैबिनेट मंत्री  राजेन्द्र चौधरी ने भेंट की और सभी को शुभकामनाएं दी।

 राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी सरकारों में कुश्ती को बहुत प्रोत्साहन दिया गया था। नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव स्वयं नामी पहलवान थे। श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में खेल-खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं पुरस्कार और नौकरी में नियुक्तियां दी थी। दंगल प्रतियोगिता में ओलम्पियन और विश्व प्रसिद्ध रेशलर विनेश फोगाट के सम्मान में उनके नाम से दर्शक दीर्घा स्थापित की गयी।

    दंगल प्रबन्धक एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव विकास चन्द्र यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पहलवानों को बुलाया जाता है। पहलवानों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है और पर्याप्त ईनामी राशि भी विजेताओं को दी जाती है।

    दंगल प्रतियोगिता में सबसे आकर्षण का केन्द्र महिला-पुरूष संयुक्त कुश्ती रही जिसमें गाजीपुर की महिला पहलवान अंशू ने झारखण्ड के पुरूष पहलवान अनुराग को पटकनी देकर पुरस्कार राशि जीती।

    इस अवसर पर आशीष यादव सोनू, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा अमर जीत यादव, दंगल संयोजक विकास चन्द्र यादव, सभासद  संजय दयाल, अशफाक कुरैशी,  जगदीश चन्द्र काले, दिनेश यादव, पं0 श्रीनिवास पाण्डेय, राजकुमार यादव (कानपुर), मास्टर सियाराम यादव, कोच हरिशंकर यादव (बजरंगनगर) जगदम्बा पहलवान गाजीपुर, राम बचन यादव बनारस, विशेष चन्द्र यादव, अरूण यादव, भीम यादव, सुनील वैश्य, नंदकिशोर बाजपेई (सेवानिवृŸा डीएसपी), गुलाम वारिस, जमुना प्रसाद यादव, रवि सेठ, रितेश साहनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और दर्शक उपस्थित रहे।

                  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad