भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने डीएम को सौंपा पत्रः कार्यवाही न हुई तो फिर देंगे धरना
गुरूवार को समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने जनहित में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पुनः जिलाधिकारी को अनुस्मारक पत्र देकर शीघ्र समस्या समाधान कराने की मांग किया। कहा कि बार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी डीएम सहित जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा गम्भीरता पूर्वक समस्या समाधान नहीं कराया जा रहा है।
भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गत 12 अगस्त को मांगों के समर्थन में वे धरने पर बैठे थे। उस समय डीएम ने वार्ता के क्रम में एक सप्ताह में समस्या समाधान की मांग का आश्वासन दिया गया था किन्तु आज तक कार्यवाही तो दूर अभी तक कृत कार्यवाही से भी अवगत नहीं कराया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है । बताया कि ऐसे में यदि शीघ्र समस्या समाधान सुनिश्चित नहीं हुआ तो वे पुनः 2 सितम्बर सोमवार से बेमियादी धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।
चन्द्रमणि पाण्डेय र्ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे लगातार हर्रैया 100 शैय्या अस्पताल में मनमाने ढंग से हुए आउटसोर्सिंग भर्ती व अन्य अनियमितता की जांच, क्षेत्र के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अन्तर्गत आने वाले गांवों के सर्किल रेट के अनियमितता में सुधार, हर्रैया के बड़हर पेट्रोल पंप के बगल से जाने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर मानक विरुद्ध भारी वाहनों के आवागमन से सड़क को बदहाल होने से बचाने व सुरक्षित यातायात हेतु हाईट वैरियर लगाने, तीन वर्षों से एक ही विकास खण्ड में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा द्वारा कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत आचरण, शिक्षकों संग भेदभाव 2022-23 में डीए वितरण में अनियमितता हेतु कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने या अन्यत्र जिले में स्थानान्तरण की मांग कर रहे हैं। उक्त मांगों पर विभिन्न कार्यालयों सहित जिलाधिकारी कार्यालय से भी प्रार्थना पत्र की रिसीविंग या प्रार्थना पत्र पर हुई कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया। न जाने किन परिस्थितियों के चलते जनहित में न्यायिक समस्याओं के समाधान में अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं कहीं न कहीं अधिकारियों की ऐसी ही कार्यपद्धति से आम जनता में भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है । पार्टी को भी अधिकारियों की इस गतिविधि के विरुद्ध अभियान छेड़ना चाहिए व शिकायत शीर्ष नेतृत्व से करनी चाहिए ।
डीएम को पत्र देने के दौरान चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के साथ विनोद पाठक,विमलेंद्र सिंह, राजीव पाण्डेय,बाल केशर दूबे मौजूद रहे।