अपहरण के बाद मेरठ में 2 वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या , दुष्कर्म की आशंका, एक युवक हिरासत में
मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में 2 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या से हड़कंप मच गया। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है । मासूम बच्ची का शव अबूनाले में पड़ा मिला । शव मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया । बवाल की सूचना मिलने पर SP सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
दरअसल, मेरठ के योगेंद्र हॉट इलाके में कुछ परिवार रहते हैं देर रात बच्ची अपने परिजनों के साथ घर पर सो रही थी घर का दरवाजा खुला देख एक शराबी युवक घर में घुस आया और 2 साल की बच्ची को उठाकर ले गया जैसे ही घरवालों की नींद खुली उन्होंने युवक को मासूम बच्ची को उठाते देख लिया और तुरंत ही परिजन उसके पीछे दौड़ पड़े आरोपी युवक ने खुद को बचाने के चक्कर में 2 वर्षीय मासूम बच्ची को नाले में फेंक दिया जिससे मासूम बच्ची की डूब कर मौत हो गई। मासूम बच्ची के परिजनों का यह भी कहना है कि जब तक हमने अपनी बच्ची को आसपास देखा शायद तब तक उसने मासूम बच्ची के साथ कुछ गलत काम ना कर दिया हो । अब परिजन दोषी युवक के लिए फांसी की मांग कर रहे है ।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि देर रात एक बच्ची के अपहरण के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । घटना दुखद है । आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।