बर्थडे पार्टी के बहाने नवालिक के साथ होटल में रेप
झांसी में बर्थ-डे पार्टी के बहाने नाबालिग लड़की को होटल में बुलाकर एक पीआरडी जवान ने उसके साथ रेप किया। तड़के उसे अर्धनग्न हालत में होटल के बाहर
छोड़कर भाग गया। घटना के बाद पीड़िता डरी सहमी रहने लगी। जब परिजन ने पूछा तो उसने सच्चाई बता दी। तब परिजन पीड़िता को लेकर नवाबाद थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली के नई बस्ती निवासी 15 साल की पीड़िता ने परिजनों को बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती एरच थाना क्षेत्र के सगौली गांव निवासी सुधीर नायक पुत्र अखिलेश नायक से हुई। सुधीर पीआरडी में तैनात है। उसकी ड्यूटी बस अड्डे पर है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद उनके बीच मोबाइल पर बात होने लगी ।14 अगस्त को उसे अपनी बर्थ डे पार्टी के बहाने बस स्टैंड बुलाया। इसके बाद उसे सुनील साहू के श्रीपैलेस नामक होटल ले गया। उसके कमरे में पहुंचने पर वहां कोई नहीं था। रात में सुधीर ने कमरा बंद करके उसके साथ रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।