अय्याशी और प्यार के नशे में प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की ही कर दी हत्या : ट्राली बैग में मिली लाश
देवरिया।देवरिया में एक खौफनाक वारदात सामने आयी है जहां प्यार के नशे में पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरकर दूसरे थाना क्षेत्र में फेक दिया
एंकर--उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि देवरिया जिले से भी रूह कंपा देने वाली एक बड़ी वारदात सामने आयी है जहा मइल थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया जो ट्रॉली बैग आमतौर पर सफर का साथी होता है,आज वह एक खौफनाक कत्ल का गवाह बन गया शव को दोनों ने मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव से तरकुलवा थाना क्षेत्र के पडरी पटखौली गांव के पास लगभग 70 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में फेंक कर फरार हो गए घटना इसलिए किया गया की पुलिस को गुमराह किया जा सके लेकिन शक की सूई जैसे ही घूमी पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों तक महज कुछ घण्टों में ही पहुच गयी इस समय
देवरिया का नाम एक बार फिर बड़े चर्चा में नजर आ रहा है
आपको बता दें कि मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद दुबई में वर्षो से रहकर कामकाज करते थे कुछ दिन पहले ही अपने गांव आए थे इनकी पत्नी रजिया गांव में अपने एक मासूम बच्ची के साथ अकेले ही रहती थीं रजिया गांव के रहने वाला रुमान जो मृतक नौशाद का भांजा है उसी से रजिया का काफी दिनों प्रेम प्रसंग चलता था मृतक नौशाद जब अपने घर लौटा तो दोनों प्रेमियों मैं रोड़ा बनने लगा जहां रजिया और उसके प्रेमी रूमान ने इसकी हत्या की साजिश रच दी और नौशाद को रास्ते से हटाने की साजिश रच दिया फिर उसके बाद रजिया और उसका प्रेमी नौशाद ने मिलकर नौशाद की निर्मम हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बड़े से सूटकेस में उसके शव को रखकर झाड़ियां में तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया वही जब किसी ने सूटकेस को देखा तो तरकुलवा पुलिस को बीते कल सूचना दी तरकुलवा पुलिस पहुंची और सूटकेस को खोला तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें एक शव पड़ा था पुलिस ने शव के पहचान के लिए कई टीमें लगायी लेकिन पुलिस ने महज कुछ घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया और आरोपियों तक पहुंच गई वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई वहीं SP विक्रांत वीर ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया था आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
वही इस प्रकरण में दो आरोपी रजिया का प्रेमी रूमान और रूमान का दोस्त सत्य प्रकाश जो इस हत्या में शामिल है दोनों अभी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों को फांसी की सजा सुनाई जाए जिस तरह से इन लोगों ने नौशाद की हत्या की है।सवाल ये है कि आखिर एक पत्नी ने अपने प्यार की खातिर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का साहस कैसे किया?कितनी गहरी थी साजिश और कौन-कौन लोग हैं इस कत्ल की कहानी में शामिल?फिलहाल देवरिया में दहशत का माहौल है, और हर जुबान पर एक ही चर्चा आखिर प्यार की ये कैसी कीमत?