हाई स्कूल की नाबालिक छात्रा के साथ टीचर करता था ये शर्मनाक हरकत : आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
हाई स्कूल की नाबालिग छात्रा ने इंटर कॉलेज के टीचर पर परीक्षा में पास करने के नाम पर घर बुलाकर अश्लीलता और मैसेज भेजनें का लगाया आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार, मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार
ललितपुर।खबर उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ी है जहां हाई स्कूल की नाबालिग छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ एसपी मोहम्मद मुस्ताक को शिकायती पत्र देते हुए शीतल बडोनिया इंटर कॉलेज के अध्यापक पर परीक्षा में पास करने के नाम पर घर बुलाकर अश्लीलता और मैसेज भेजने का लगाया आरोप। एसपी से लगाई न्याय की गुहार और विद्यालय प्रबंधन और अध्यापक पर कठोर कार्रवाई की मांग की, एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलें महरौनी कोतवाली क्षेत्र में शीतल बडोनिया इंटर कॉलेज के अध्यापक और विद्यालय प्रबंधन पर हाई स्कूल की छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी मोहम्मद मुस्ताक को शिकायत देते हुए बताया इंटर कॉलेज का टीचर परीक्षा में पास करने के नाम पर घर बुलाकर अश्लीलता की और मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। एसपी ने तुरंत मामले को संज्ञान लिया और पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए पुलिस ने तुरंत महरौनी कोतवाली में मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,सीओ ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।