छात्राओं ने मारी बाजी इंटर में महक जायसवाल ने किया टॉप और शिवानी सिंह दूसरे नम्बर पर
ब्रेकिंग प्रयागराज
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित,
इंटर मीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया
महक जायसवाल इंटर मीडिएट 12 वीं में प्रथम स्थान तो वही प्रयागराज के यमुनानगर के कोरांव की शिवानी सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त करके यूपी में टॉप किया
बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20% पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया,
वहीं एसपी इंटर कॉलेज सिकरों की शिवानी सिंह ने 96.80% नम्बर लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया
वही इस वर्ष 4 छात्र छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमे 3 छात्रा हैं और एक छात्र है
छात्राओं में शशि जो श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला अमरोहा की छात्रा है,
वही अनुष्का सिंह धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवर इंटर कॉलेज कौशाम्बी की छात्र है,
सरस्वती वीएम.आईसी.जे. के. कादीपुर सुल्तानपुर के छात्र आदर्श यादव ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया
इन चारों छात्र छात्राओं ने 96.80 % नम्बर लाकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया
वही सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा मोहिनी ने96.40% नम्बर लाकर पूरे प्रदेश में तीसरी स्थान प्राप्त किया
खबर अपडेट की जा रही है........