गाली देना पड़ गया महंगा दो सगे भाईयों ने कर दी हत्या
मिर्जापुर में अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम भोरमार माफी में रविवार को ईंट-भट्ठा के पास हुए हत्या कांड का खुलासा एसपी आपरेशन ने पुलिस लाइन में किया। 24 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों छोटू कुमार और रविन्द्र भारतीय को गिरफ्तार किया। शराब के नशे में घर के सामने आकर गाली देने पर दोनों भाईयों ने शंकर के सिर पर ईंट से वार कर भट्ठे पर छोड़ दिया था। जहा उसका शव बरामद किया गया था। छानबीन में जुटीं पुलिस ने हत्या की आशंका पर कुछ लोगों को पकड़ा था। जिसके तहत हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस सफल रही। एक रिपोर्ट
पुलिस ने मृतक शंकर की पत्नी गीता की नामजद तहरीर पर मामला दर्ज किया था।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर न्यू अहरौरा रेलवे स्टेशन आउटर के पास से आरोपी छोटू कुमार और रविन्द्र भारतीय पुत्रगण प्रेमनाथ को गिरफ्तार किया । आरोपियों की निशानदेही पर रक्तरंजित कपड़े बरामद किया गया ।
आरोपी रविन्द्र ने बताया कि हम लोगो द्वारा गांव में स्थित ईट-भट्ठा के पास अक्सर शाम को बैठकर शराब पीते है। गांव में मैच देखते समय शंकर ने कहा गया कि चलो शराब पिलाओं। मैने मना करते हुए शंकर को एक झापड़ मार दिया था। उसी रात शंकर शराब के नशे में मेरे घर के सामने आकर गाली देने लगा । जिससे आक्रोश में आकर मेरे और मेरे भाई द्वारा उसके साथ मारपीट कर ईट-भट्ठा पर लाया गया । जहा उसके सिर पर ईट मारकर बेहोश कर दिया गया । हम लोग भी शराब के नशे में थे। शंकर को बेहोश समझकर वहीं ईट-भट्ठे पर छोड़कर अपने घर वापस आ गया । सुबह पता चला की उसकी मृत्यु हो गयी है ।