रिपोर्ट - हरेंद्र शुक्ला
वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान , पिता ने हास्टल संचालक पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी के रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल जवाहर नगर एक्सटेंशन में रहकर आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी करने वाली 17 वर्षीया छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंचे पिता ने हॉस्टल संचालक पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए भेलूपुर थाना में तहरीर दी है। भेलूपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार तकिया गोमती (रोहतास) निवासी सुनील कुमार सिंह की पुत्री स्नेहा सिंह नीट की तैयारी वाराणसी के आकाश इंस्टीट्यूट से कर रही थी. पिता सुनील के मुताबिक उनकी पुत्री रोज की भांति शुक्रवार को अपने मां-बाप से बात की. रात करीब साढ़े 10 बजे स्नेहा ने बोला कि वह पढ़ने जा रही है, लेकिन सुबह उसके आत्महत्या की खबर आई. स्नेहा ने हॉस्टल के कमरे की खिड़की के सरिया में चादर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. हॉस्टल संचालक आशुतोष ने घटना की सूचना पुलिस चौकी दुर्गाकुंड पर जाकर पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे को कमरे की कुंडी टूटी मिली. संचालक आशुतोष ने कमरे की कुंडी तोड़ने की बात स्वीकारी.
हॉस्टल मालिक पर लगाया आरोप
सूचना पर हॉस्टल पहुंचे स्नेहा के पिता सुनील ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. कहा जिस अवस्था में मेरी बेटी का शव मिला है वह हत्या की ओर इशारा करता है. उनका कहना है कि उनके बेटी के पेट में दर्द था तो दर्द में लोग दवा लेते है कि सुसाइड करते है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात बेटी से बात हुई तो वह एकदम ठीक थी.
भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतका का मोबाइल हम लोगों ने कब्जे में लेकर आत्महत्या की वजह तलाशी जा रही है. छात्रा के पिता ने तहरीर दिया है, जांच की जा रही है.