तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा दोनों की मौत
मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरद्वारा काशीपुर मुख्य मार्ग नाखूनका में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक दंपत्ति की पहचान ग्राम सदकपुर थाना रेहड़ जिला बिजनौर के यशपाल (50) पुत्र लाखन सिंह और उनकी पत्नी पाकेश के रूप में हुई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कर रही है। एएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि अगर परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।