अवैध संबंधों के चलते पति की देवरों से करवाई हत्या
इटावा में पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा किया है। मृतक युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके भाई से मिलकर पति की हत्या करवाई। दोनों हत्यारी युवक मृतक के भाई थे। युवक को शराब पिलाकर ईंट से कुचलकर हत्या की गई। 2 दिन पूर्व थाना बढ़पुरा क्षेत्र के सुनवारा बाईपास के पास युवक का शव पड़ा मिला था। पत्नी ने रिश्ते के लगने वाली दीवारों सत्ता की घटना को अनजान दिलवाया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि युवक की हत्या ईंट से कुचलकर की गई थी। हत्या आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद परिवार को गुमराह करने के लिए युवक की पकड़ होने की सूचना दी थी। पुलिस की ओर से यह भी दावा किया गया है कि महिला ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए साढे तीन लाख रुपए की सुपारी भी अपने प्रेमी के भाई को देने का प्रलोभन दिया था।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व थाना बढ़पुरा क्षेत्र के सुनवारा बाईपास के पास 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र तहसीलदार निवासी खेड़ापति थाना इकदिल का शव पुलिस को सड़क के किनारे पड़ा मिला था। युवक युवक घर से प्रदर्शनी देखे जाने के लिए कहकर निकला था। लेकिन हत्यारोपी ममेरे भाइयों ने परिवार को गुमराह करने के लिए सूचना दी कि मनोज को अज्ञात लोगों ने मारपीट करके कार में अपहरण करके ले गए है।
पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी जिसमें यह निकाल कर आया कि मृतक के दो सगे ममेरे भाई राहुल और रोहित पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम बूसा थाना इकदिल, मधु पत्नि मृतक मनोज कुमार निवासी खेड़ापति मोहल्ला थाना इकदिल ने अवैध संबंधों के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2 दिन पूर्व युवक की बॉडी सड़क के किनारे बरामद हुई थी। पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए क्षेत्राधिकारी बढ़पुरा और थाना प्रभारी ने गहन जांच पड़ताल के बाद पत्नी समेत दो युवकों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया पत्नी का राहुल के साथ अवैध संबंध होने के चलते और पति के साथ पत्नी की अनबन होने की वजह से पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी और प्रेमी के सगे भाई को पैसों का प्रलोभन देकर हत्या की घटना को अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद इस हत्या का खुलासा किया है।