बीजेपी में हैं विभीषण , निषाद गुस्से में आया तो 45 सीट हारे... कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का बड़ा बयान
गोरखपुर। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी में विभीषण हैं अगर विभीषण नहीं होते तो ,45 सीट नहीं हारती बीजेपी क्योंकि निषाद गुस्से में आया और नतीजा रहा कि भाजपा 45 सीट हार गई. डॉ संजय निषाद ने कहां की एकता में ताकत है जिसका नतीजा 2018, 2019 में देखा गया।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक अधिकार बाइक रैली निकाली गई।
जिसमें हजारों की तादाद में समर्थक उनके साथ रैली में शामिल हुए यह रैली देवरिया से होते हुए गोरखपुर के करजहां में पहुंची. जहां पर मीडिया से रूपारे हुए डॉक्टर संजय निषाद ने अपने ही सरकार पर कटाक्ष करते हुए विभीषण की संज्ञा दे दी।