प्रभात पांडे की मौत पर राजनीति गरमाई: अजय राय ने लगाए भाजपा पर आरोप
सहजनवा के कालेसर मोक्ष धाम पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता प्रभात पांडे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है। अजय राय ने कहा कि प्रभात पांडे की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोक्ष धाम पर इस तरह की राजनीति भाजपा द्वारा की जा रही है, जो बेहद निंदनीय है।
अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने से रोका गया और उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और कार्यालय पहुंचने पर प्रभात पांडे को इनोवा वाहन से अस्पताल ले जाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देने आए हैं, लेकिन भाजपा द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।