आधुनिक सुविधाओं से लैस होटल देव इंटरनेशनल का शुभारंभ कल
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री राज्य राकेश राठौर करेंगे उद्घाटन
होटल में पार्किंग के साथ लग्जरी कमरे , डाइनिंग एरिया समेत कई सुविधाएं होंगी उपलब्ध
संतकबीर नगर । शहर के सरैया बाईपास स्थित साहू धर्मकांटा के समीप होटल देव इंटरनेशनल का भव्य शुभारंभ शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से होगा । इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री राकेश राठौर द्वारा किया जाएगा । अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल में स्वादिष्ट भोजन और नाश्ते के लिए रेस्टोरेंट और ठहरने के लिए वातानुकूलित कमरों की भी सुविधाएं मुहैया होंगी ।
होटल देव इंटरनेशनल के मालिक राधेश्याम गुप्ता और डायरेक्टर विवेक गुप्ता ने बताया कि जिले में आसपास के लोगों के साथ ही पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए होटल देव इंटरनेशनल गौरव है । शादी विवाह के लिए यहां पर उपलब्ध सुविधाएं यूपी बिहार के लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर है । इसके अलावा हाईवे के किनारे स्थित होटल में पार्किंग की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं । होटल में कई लग्जरी कमरे , डायनिंग एरिया ,मॉडर्न बाथरूम , फर्निशिंग और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम विकसित किया गया है । उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी खासियत यह है कि तुलना में यह होटल शहर की भीड़भाड़ से बाहर है । इसके अलावा होटल में तमाम सारे व्यू प्वाइंट भी मौजूद हैं । उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दौरान कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे ।