महिला ने एसडीएम कोर्ट में आत्मदाह का प्रयास:मामला जानकर हो जायेंगे हैरान
शाहजहांपुर। उप जिलाधिकारी कोर्ट में महिला के आत्मदाह करने का मामला आया है जमीन के मुकदमे में 35 साल से पीड़ित महिला कोर्ट के चक्कर लगा रही थी जमीन पर कब्जे को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था पिछले पैंतीस सालों से तारीख पर तारीख मिलने से महिला परेशान थी । मदनापुर थाना क्षेत्र की रहने बाली पीड़ित महिला ने रो रो कर बताया न्यायालय में लगातार उसकी फाइलों को दबा दिया जा रहा था 22, 11, 2024 को महिला ने न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को आत्मदाह करने की चेतावनी थी लेकिन जिले का लापरवाह जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया लापरवाही के चलते आज महिला न्यायालय परिसर पहुंची जहां मिट्टी का तेल के छिड़क कर आत्मदाह का का प्रयास करने लगी । आत्मदाह करता देख सुरक्षा कर्मियों के हाथ पैर फूल गए सुरक्षा कर्मियों ने महिला को आग लगाने से जैसे तैसे बचाया । फ़िलहाल घटना में जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि की महिला का 35 सालों से महिला का एसडीएम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है इस दौरान जजमेंट नहीं हुआ महिला के मुकदमे की तारीख 18 दिसंबर लगी हुई है 18 दिसंबर को महिला का मुकदमा फाइनल हो जाएगा बड़ा सवाल 35 सालों से महिला का क्यों किया जा रहा था उत्पीड़न। मुकदमे के दौरान पति की भी कर दी गई हत्या फिलहाल जिलाधिकारी ने जल्द जजमेंट का महिला को आश्वाशन दिया है ।