चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, लाभार्थियों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
बस्ती। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा डा0 वी के श्रीवास्तव जी के आवास विमला भवन हाइडिल कालोनी पिकौरा बक्स में माता जी की पूण्य तिथि पर चिकित्सा शिविर एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बढ़िया प्रयास है।श्री मिश्र ने कहा कि 70वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना को सफल करना हम सब का दायित्व है।
पंचायत नगर बाजार अध्यक्ष प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उन बुजुर्गों की चिंता करने का कार्य किया है, चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद और होमियोपैथी के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में हम सभी ने देखा है,आज इन चिकित्सा शिविर के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा जी ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा जन जन तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना बड़ा पुनीत कार्य है। भारत सरकार ने 70 वर्ष से अधिक सभी लोगों की चिकित्सा की जिम्मेदारी सरकार ने लिया है।होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सेवा धर्म सबसे बड़ा धर्म है, सेवा करना पुनीत कार्य है।
कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड , सभी लोगों का स्वास्थ परीक्षण ,प्रकृति परीक्षण निःशुल्क औषधि वितरण का आयोजन किया गया 65 लोगो आयुष्मान कार्ड बनाया गया आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 300 लोगो के स्वस्थ परीक्षण एवं औषधियों से उपचार किया गया कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव ने किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा जगदीश यादव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बस्ती राजेश चित्रगुप्त ,रमेश गुप्ता सभासद , डा इंद्र बहादुर डा लक्ष्मी सिंह डा राजीव कौशल डा अपर्णा अग्रवाल अर्जुन कुमार अक्षत कुमार नितेश कुमार आशुतोष सिंह दिव्यांश श्रीवास्तव, विभुम श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, कृष्णा फार्मासिस्ट आर पी पाठक , त्रिलोकी , बाबू लाल योग प्रशिक्षक दया शंकर मिश्र ,शन्नो दुबे , सूर्य प्रताप सिंह शुक्ल उपस्थित रहे।