खेल महाकुंभ के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने मैदान पर दिखाया जौहर, बालक वर्ग कबड्डी, ऊंची कूद जैसे अन्य खेलों में रहे अव्वल
सूर्या स्कूल वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन कबड्डी, वालीबाल,ऊंची कूद,लंबी कूद तथा क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
शहर के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर चल रहे खेल महाकुंभ (वार्षिक क्रीड़ा समारोह) के दूसरे दिन प्रतिभागियों का ओवरऑल खेलों में दबदबा दिखाई दिया। प्रतिभागियों ने मैदान पर अपने-अपने खेलों में जौहर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एसआर एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ सविता चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने ध्वज की सलामी और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कबड्डी, वालीबाल, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा क्रिकेट का सफल क्रियान्वयन कराया गया। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में लगातार ऐसे आयोजन किया जाते हैं जिससे छात्र छात्राओं के शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विकास हो उन्होंने कहा कि इसी तरीके का आयोजन हर वर्ष लगातार किया जाएगा और खेल में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। सफल आयोजन पर एकेडमी की निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी।