खेलकूद और डांस कंप्टीशन ने स्पोर्ट्स मीट में लगाया चार चांद
उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
युवाओं को मानसिक, शारीरिक और अध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है स्पोर्ट्स : डीएम
स्काउट्स के छात्रों ने मार्चपास्ट करते हुए अतिथियों को दी सलामी
संतकबीरनगर । उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल भुजैनी में रविवार को आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के दौरान प्रतिभागी छात्र -छात्राओं में जबर्दस्त उत्साह और ऊर्जा का संचार दिखाई दिया। एक साथ डांस और खेलकूद प्रतियोगिता ने मानों मैदान में चार चांद लगा दिया हो। खिलाड़ियों और लोक कलाओं में हुनर दिखाने वाले छात्रों को डीएम महेंद्र सिंह तंवर और चेयरमैन उदय राज तिवारी ने मेडल और शील्ड देकर दोनों को सम्मानित किया। वहीं, स्काउट के छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ आलोक सिन्हा, विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडेय , चेयरमैन उदय राज तिवारी और प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाकर और आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की गई। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि वास्तविक रूप से खेलकूद युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है। जीवन में खेल का बहुत ही महत्व होता है।
खेलकूद की गतिविधियां छात्रों के कार्य शक्ति को दोगुना कर देती है। स्कूल के चेयरमैन उदय राज तिवारी ने कहा कि खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। पढ़ने के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना आवश्यक है जो खेल के माध्यम से ही संभव हो पाता है। सुबह से स्टूडेन्ट्स की हलचल खेल मैदान पर दिखने लगी और जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, उनका उत्साह और जोश भी दोगुना होता गया।बच्चों ने क्रमशः डंबल ड्रिल, फ्लावर ड्रिल, जुम्बा डांस, बॉस्केटबॉल डांस, फ्लावर ड्रिल, लोक नृत्य, योग पर आधारित नृत्य, स्काउट प्रेजेंटेशन एवं प्री प्राइमरी द्वारा फैंसी ड्रेस, रोबोटिक प्रेजेंटेशन तथा जूनियर के छात्र-छात्राओं द्वारा रिले रेस जैसे इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसकी दर्शकों खूब वाहवाही बटोरी। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने मशाल जलाकर और हाऊस प्रतिनिधियों को हाऊस शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए सलामी दिया था। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा।
खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की हुई बौछार, सुभाष हाउस ने जीता इंटर हाउस कंपटीशन का खिताब
एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। इस खेल प्रतियोगिता में सुभाष हाउस ने इस वर्ष 2024 का इंटर हाउस कंपटीशन का खिताब जीता। इस इंटर हाउस कंपटीशन में टैगोर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया लावणी नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया। प्रबंधक अंकित राज तिवारी एवं प्रधानाचार्य डा.एसके त्रिपाठी ने गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉक्टर आलोक सिन्हा एवं अरूण पांडे तथा विशिष्ट अतिथि वीके जोशी प्रिंसिपल जेवीएस फैजाबाद एवं वी एन वर्मा (सी एस ओ) तक्षशिला का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से खेल शिक्षक गुलशन यादव, संदीप वर्मा, अंकिता शर्मा, रेहाना एवं कला शिक्षक सुधीर रावत एवं पुष्पांजलि सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने सभी अतिथियों छात्रों एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।