रिपोर्ट - हरेंद्र शुक्ला
वाराणसी के ताज होटल में ठहरा, खाया-पीया और भाग गया..लगाई दो लाख की चपत, मुकदमा दर्ज
वाराणसी के नामचीन ताज होटल के लोगों ने इस मामले में कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि वह धीरे-धीरे कर इतना पैसा बाकी लगा गया। सीसीटीवी में उसके बाहर जाने का रिकाॅर्ड दिख रहा है लेकिन वह नहीं लाैटा तो मैनेजमेंट के लोगों ने आशंका जताई। इसके बाद थाने पहुंचे।
वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल में ग्राहक द्वारा दो लाख चार हजार पांच सौ रुपये के बिल का भुगतान किए बगैर भागने का मामला सामने आया है। होटल प्रबंधन ने कैंट थाने में शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिखी मुखर्जी ने कैंट थाने की पुलिस को बताया कि वह होटल का ऑफिस मैनेजर है। होटल में ओडिसा निवासी सार्थक संजय 14 नवंबर को कमरा नंबर 127 में ठहरा। वह 18 नवंबर तक रहा। कमरे का किराया 1,67,996 रुपये और खाने का खर्च 36,725 रुपये आया। इस तरह से उसे दो लाख चार हजार 521 रुपये देने थे। मगर, वह बगैर भुगतान किए कमरा छोड़ कर लापता हो गया।
कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के मोबाइल नंबर की मदद से उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उसके नंबर बंद हैं।