पुलिस का आंसू गैस गोले छोड़ने का अभ्यास,ग्रामीणों को पड़ा भारी, कई घंटो तक घरों में कैद रहे लोग
धुएं के गुब्बार से पुरे गांव की हालत बिगड़ी,स्कूलों की करनी पड़ी छुट्टी
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत की पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस गोले छोडऩे का अभ्यास शुरू किया तो पुलिस लाइन से स्टा निवाड़ा गांव में सैंकड़ों लोगों की हालत बिगड गई और धुएँ का गुब्बारा इतना था की निवाड़ा गांव के स्कूलो की छुट्टी तक करनी पड़ गई। दरअसल,बागपत पुलिस द्वारा अभ्यास के दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोलो से धुएँ का गुब्बारा इतना फेला की पूरे गांव में धुंआ इसकदर फेल गया की लोगों व बच्चों की आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्क़त होने लगीं लोगों व बच्चों ने अपने मुँह पर कपड़ा लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।धुएँ ने पुरे गांव को इस कदर जकड़ लिया की ग्रामीणों को सांस लेना भी भारी हों गया यह आलम कई घंटो तक रहा इसकी सुचना ग्रामीणों ने बागपत के उच्च अधिकारियो को दी लेकिन कोई अधिकारी गांव तक नहीं पहुंचा जिसके कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है लोगों का कहना है की अधिकारियो को लोगों की फिक्र तक नहीं है इतना बड़ा मामला होने के बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।आंसू गैस के गोले का असर कम होने के बाद विद्यालय में दोबारा बुलाए गए थे कुछ बच्चे निवाड़ा गांव में कई घंटो तक स्कूल बंद होने के बाद कुछ बच्चों को स्कूल में दोबारा बुलाया गया उसके बाद ही स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया गया और स्कूल के अध्यापको ने राहत की सांस ली।