रात भर बंधक बना कर युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज
सहारनपुर सदर बाजार क्षेत्र की आवास-विकास कालोनी में युवक को बंधक बनाकर रातभर पीटा गया। तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भीम त्यागी ने दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे दिव्यांश त्यागी से कुछ युवक 15 लाख रुपये मांग रहे थे। दिव्यांश ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि 29 नवंबर की शाम कुछ युवकों ने दिव्यांश को विश्वकर्मा चौक पर रोक लिया और उसपर 15 लाख रुपये का इंतजाम करने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी दी। इससे दिव्यांश डर गया और 30 नवंबर को 50 हजार रुपये और ज्वेलरी लेकर एक आरोपित युवक के घर पहुंच गया। आरोपितों ने दिव्यांश से रुपये और ज्वेलरी लेकर उसे बंधक बना लिया। कम रुपये मिलने की बात कहते हुए मारपीट की। बेटे ने किसी तरह से मैसेज और घर की लोकेशन भेजी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस लोकेशन ट्रेस कर आरोपितों के घर पर पहुंची तो मकान अंदर से बंद मिला। शोर होने से आरोपित युवक अन्य लोगों के मकान की छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने एली, अंश लोबरा और चेतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है