नाकाम इश्क़ में छात्रा का काटा गला और शव को कंधे पर लाद कर चल पड़ा सिरफिरा :लोगों में दहशत
बलरामपुर।आपने नाकाम प्रेम की कई कहानियां तो सुनी होंगी लेकिन आज आपको हम ऐसी घटना के बारे में बता रहें जिसको जानने के बाद आपके होश फाख्ता हो जायेंगे जी हाँ नाकाम प्रेम की ऐसी बर्बरता भरी दास्तान जिसने सबको हिला दिया। आपको बता दें की बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के समदा लोनियनपुरवा गांव में शनिवार सुबह एकतरफा प्यार में पड़ोसी धर्मपाल चौहान (19) ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा मधु चौहान (16) की रास्ते में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव कंधे पर लादकर गांव पहुंचा। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। मधु चौहान शहर के बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में कक्षा में आठ में पढ़ती थी। शनिवार सुबह में वह साइकिल से स्कूल के लिए निकली तो पड़ोसी धर्मपाल चौहान ने उसे बीच राह रोक लिया छात्रा जब तक कुछ समझ पाती तब तक धर्मपाल ने चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद उसका शव उठाकर गांव की ओर चल दिया। यह देख गांव में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धर्मपाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों के अनुसार एक साल पहले धर्मपाल ने मधु को रास्ते में रोककर दुर्व्यवहार किया था। तब पुलिस से शिकायत की गई थी। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए सुलह करा दिया था।आपको बता दें की धर्मपाल पीओपी का कारीगर है।
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया उसने स्ते एकतरफा प्रेम की बात स्वीकार की है। धर्मपाल का कहना है कि छात्रा के परिजन अक्सर उसे धमकाते थे। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।