ऐसी मारपीट की देखने वाले हो गये भयभीत: बिजली घर बना जंग का अखाड़ा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बिजली घर उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब बिजली घर के SSO और पूर्व प्रधान के बीच बिजली आपूर्ति को लेकर कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। बिजली घर में हुए विवाद में SSO मोहन और पूर्व प्रधान जाहिद के बीच हुई मारपीट में दोनों ही व्यक्ति चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया। आपको बता दे रतनपुरी थाना क्षेत्र के टोड़ा भनवाड़ा बिजली घर में बिजली आपूर्ति को लेकर पूर्व प्रधान भंनवाडा जाहिद और बिजली घर में तैनात SSO मोहन के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों ही पक्ष घायल हो गए। हालांकि दोनों ही पक्षों ने रतनपुरी थाने में एक दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बिजली घर में मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बुढ़ाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर दोनों पक्षों पर तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।