बदायूं में खून से लथपथ पड़ी थी गांव में एक घर के सामने युवक की लाश...पास ही पड़ा था अवैध तंमचा अब हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस।
बदायूं।उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में थाना हजरतपुर इलाके के गांव में खून से लथपथ एक युवक की लाश गांव के ही एक घर के सामने पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक युवक के शव के पास ही एक अवैध तंमचा मिलने से पुलिस हत्या या फिर आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया वहीं एक ग्रामीण को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक हत्या या फिर आत्म हत्या की वजह भी स्पष्ट नही हो सकी है।
दरअसल पूरा मामला थाना हजरतपुर इलाके के गांव गढी मालिकपुर का है। यहां का रहने वाला नरेंद्र अपने गांव में ही किसी के यहां से नामकरण संस्कार के उपलक्ष्य में हुई दावत खा कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान संदिग्ध हालत में उसकी लाश गांव के रहने वाले रमन नामक ग्रामीण के घर पास खून से लथपथ पड़ी थी। ग्रामीणों के मुताबिक नरेंद्र की लाश के नजदीक एक अवैध तंमचा पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने लाश को देखा तो मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों चीख-पुकार मच गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद परिवार वालों ने अभी तक हत्या या आत्म हत्या को लेकर कोई स्पष्ट बात नही बताई है। कि आखिर नरेंद्र को गोली कैसे लगी है। हालांकि गांव व आसपास दबी जुबान अलग-अलग तरह की चर्चाएं है। थाना पुलिस का कहना है कि लाश के पास पड़ा अवैध तंमचा बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य जांचोपरान्त सामने उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।