जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला वीडियो वायरल ,पुलिस किसी तरह से जान बचाकर भागी
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र मेघपुर गांव में जमीनी विवाद में गयें दरोगा विजय सिंह का महिला को धप्पड़ मारने का विडियों वायरल हो रहा है।बताया गया कि दरोगा विजय सिंह जमीनी विवाद की सूचना पर गांव में गयें और एकतरफा कार्यवाही करनें लगें और महिलाओं के घर के एक सदस्य को जबरन गिरफ्तार करने लगें। एक तरफा गिरफ्तारी का महिलाओं ने विरोध किया तो दरोगा विजय सिंह एक महिला को धप्पड़ जड़ दिए। धप्पड़ मारने का विडीयो बनता देख दरोगा जी आग बबुला हो गये और वहां मौजूद सभी पुलिस वाले वीडियो बना रही महिला को दौड़ा लिए। पुलिस दौरा महिला के पिटाई और दुर्व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा लिया ग्रामीणों का गुस्सा देख पुलिस को वहां से भागना पड़ा उसके बाद भारी पुलिस बल मौके पहुंच कर दो पुरूष सहित चार महिलाओं को लिया हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई
घटना की जानकारी देते हुए सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि जमीन विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी एक पक्ष द्वारा पुलिस पर हमलावर हो गई पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दो पुरुष सहित चार महिलाओं को लिया हिरासत में लेकर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।