भीषण सड़क हादसे में कार सवार गर्भवती महिला कांस्टेबल की मौत एक अन्य गम्भीर रूप से घायल
एंकर-बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कार सवार गर्भवती महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीमावर्ती हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया जबकि कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
वी/ओ-दरअसल घटना खन्ना क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे स्थित बरभौली गांव के पास की है जहां खन्ना थाना में तैनात महिला कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री पत्नी सौरभ मिश्रा उम्र करीब 30 वर्ष जो पुलिस विभाग झांसी में तैनात अपने पति सौरभ मिश्रा से मिलकर कार में सवार होकर वापस अपने तैनाती स्थल थाना खन्ना आ रही थी जैसे ही कार बरभौली गांव के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार डंपर कार को टक्कर मारकर फरार हो गया हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार महिला कांस्टेबल और कार चालक को गंभीर अवस्था में सीमावर्ती हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां तैनात डॉक्टर ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद कार चालक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने हादसे का सबब बने डम्फर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हादसे की चपेट में आकर मृत हुई महिला कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री की तैनाती सात माह पूर्व थाना खन्ना में हुई थी और वह गर्भवती थी आज पति सौरभ मिश्रा से मिलकर कार में सवार होकर वापस अपने तैनाती स्थल कार चालक मोहित उर्फ बंटी पुत्र पन्नालाल उम्र 30 वर्ष के साथ आ रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई महिला कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमें में शोक के लहर दौड़ गई तो वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना भेज दी है।