बलरामपुर में PM शहरी आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार किए गिरफ्तार
बलरामपुर जनपद में प्रधानमंत्री शहरी आवास में फर्जी जियो टैग करके सरकारी धन हड़पने के मामले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।जियो टैग करने वाली कंपनी के तीन कर्मियों व चार लाभार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। बलरामपुर के तुलसीपुर व पचपेड़वा में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। शहरी इलाकों में रह रहे गरीबों के लिए संचालित प्रधानमंत्री शहरी आवास में लाभार्थियों के आवास की जियो टैग में गड़बड़ी पकड़ी गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बलरामपुर शहर के 9 व उतरौला के 6 ऐसे लाभार्थियों के आवास को पूर्ण दिखा कर जियो टैग कर दिया जो अधूरे थे।