गोरखपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी, लेकिन फ्लाइट सुरक्षित
गोरखपुर एयरपोर्ट पर आज एक बम की धमकी मिलने से हलचल मच गई। जानकारी के अनुसार, सुबह 12:36 बजे अकासा एयर के ट्विटर और ऑफिस पर बम की धमकी मिली। BTAC टीम ने 12:38 पर इसे बिना किसी विशिष्ट श्रेणी का घोषित किया।
फ्लाइट QP 1880, जो बेंगलुरु से गोरखपुर होकर दिल्ली जा रही थी, दोपहर 1:33 बजे लैंड हुई और 1:50 बजे गेट खोला गया। विमान से 174 यात्री और 3 शिशु उतरे। फ्लाइट और सिविल एन्क्लेव क्षेत्र की पूरी जांच की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। फ्लाइट को 2:42 पर उड़ान के लिए क्लियर किया गया और अंततः 3:43 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई।
इस घटना के कारण उड़ान में लगभग 40 मिनट की देरी हुई।