रिपोर्ट -विजय मिश्र
रेलवे ट्रैक पर ट्रेन में फंसी साइकिल टला बड़ा हादसा
रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध रूप से पत्थर और सामानों के रखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संतकबीरनगर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ पूर्वोत्तर रेलवे के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक पर मिली एक लावारिस साइकिल से गोरखपुर से आ रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन ट्रैक पर पड़ी साइकिल से टकराकर फंस गई। लोको पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से ट्रेन डीरेल होने से बच गई। हालांकि, रेल का इंजन साइकिल को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर साइकिल से इंजन को बाहर निकाला और उसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दी। मामले की सूचना पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस और रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में देर तक जुटे रहे। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी घटना के संबध में पूछताछ की। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि स्थानीय और रेलवे पुलिस के अधिकारियों द्वारा घटना की जांच- पड़ताल की गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।