पराली जलाया तो लगेगा पंद्रह हजार जुर्माना, ड्रोन और सेटेलाइट की मदद से रखी जा रही नज़र
फसल अवशेष जलाए तो 15 हजार का लगेगा जुर्माना, ड्रोन और सेटेलाइट की मदद से किसानों पर रखी जाएगी नजर।
सेटेलाइट की मदद से किसानों पर रखी जाएगी नजर फसल अवशेष जलते पाए गए तो 15 हजार तक का लगाया जाएगा जुर्माना, फसल अवशेष न जलाने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी ने प्रचार प्रसार वहां को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
किसानों के द्वारा धान की कटाई करने के बाद फसल अवशेष न जलाए जाएं इसको लेकर सहारनपुर जिला अधिकारी मनीष बंसल ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट से प्रचार प्रसार वहान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाइयों के द्वारा धान की कटाई करने के बाद फसल अवशेष जलाए जाते हैं जिससे वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है, किसानों को जागरूक करने के लिए आज प्रचार प्रसार के लिए जिला कलेक्ट्रेट से वाहन रवाना किए गए हैं जो किसानों को जागरूक करेंगे इसी के साथ जो भी किसान फसल अवशेष जलता पाया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा, जुर्माना 2500 से से 15000 हजार तक लगाया जाएगा, सेटेलाइट के माध्यम से भी ऐसे किसानों पर नजर रखी जा रही है जो फसल अवशेष जलते हैं, जिलाधिकारी ने बताया फसल अवशेष को खाद बनाने के लिए उपकरण भी किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।