पति ने ही ले ली अपनी पत्नी की जान
मैनपुरी। पूरा मामला मैनपुरी जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के सिंगर नगर का है जहां पर पिछले कुछ सालों से रीता अपने बच्चों के साथ रह रही थी। वहीं 2013 में उसकी शादी गौरव सिंह चौहान के साथ हुई थी जो की चौथरिया थाना घिरोर का निवासी है वहीं शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी के आपसी क्लेश के चलते पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां किराए पर कमरा लेकर मैनपुरी के सिंगर नगर में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। पति-पत्नी दोनों के विवादों को खत्म करने के लिए पति ने एक पहल की और पत्नी को बुलाने के लिए उसके घर पहुंच पहले फुसला कर उसको उसके घर से ले गया और ले जाकर हत्या कर पत्नी के आगरा हाईवे के पास फेंक कर चला गया। फिलहाल पति अभी फरार है वहीं 2 दिन पूर्व में मृतका के भाई ने थाना कोतवाली मैनपुरी में अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही वह लोग लगातार उसको ढूंढ रहे थे लेकिन देर शाम एक फोन कॉल ने उनके पैरों के नीचे की जमीन उसे वक्त खिसक गई जब फोन कॉल पर यह पता चला कि तुम्हारी बहन की हत्या कर दी है और हत्या कर उसके शरीर को आगरा हाईवे के पास थाना छत्ता क्षेत्र में फेंक दिया गया है। मृतका के बेटे ने बताया है कि हमारे पिताजी ने सुबह फोन कर कर पूछा था कि बच्चे कितने बजे स्कूल जाते हैं और कितने बजे वापस आते हैं। जब मैं स्कूल से लौटा तो मम्मी घर पर नहीं थी। सनकी पति गौरव चौहान अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था तभी सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं परिवार वालों का कहना है कि वह मेरी पुत्री को बहला फुसला कर ले गया और ले जाकर उसकी हत्या कर दी।