ब्रेकिंग लखनऊ......
विद्यालय में राजमा चावल खाने के बाद 16 छात्राएं हुई बीमार।
महात्मा गांधी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की तबियत बिगड़ी।
शनिवार को देर शाम विद्यालय की बच्चियों ने खाया था राजमा चावल।
राजमा चावल खाने के बाद सभी बच्चियों को उल्टी की शिकायत के साथ आने लगे थे चक्कर।
6 एंबुलेंस की मदद से अभी छात्राओं को नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया।
16 बच्चियों को राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती।
स्वास्थ्य विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी, स्कूल के शिक्षक व पुलिस मौजूद।
CDO लखनऊ ने रामसागर मिश्र हॉस्पिटल पहुंच कर बच्चियों का जान हाल।
बड़ी लापरवाही की घटना उजागर, जिम्मेदार कौन?
लखनऊ के BKT स्थित महात्मा गांधी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का मामला
खबर लगातार अपडेट की जा रही है........