साहब सर में थोड़ा दर्द था इसलिए 100 ग्राम देसी दारू पी लिया हूँ :नशे में धुत प्राइमरी मास्टर पहुँचा विद्यालय
इन जनाब से मिलिए ये हैं सरकारी स्कूल के टीचर जो पूरी तरह से शराब के नशे में हैं. बोले 100 ग्राम पी ली थी. सर में बहुत दर्द था.वायरल वीडियो एलिया ब्लॉक के सरकारी स्कूल हलवापुर का है. टीचर का नाम प्रदीप कुमार है. इनका कहना है सर में दर्द था तो दवा समझकर 100 ग्राम पी ली थी.
टीचर प्रदीप कुमार की ये हरकत बेहद शर्मनाक है. पकड़े जाने पर प्रदीप कुमार कैसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं ज़रा इसको सुन लीजिए।ABSA और BDO एलिया को इस बात की जानकारी मिली की हलवापुर में एक टीचर शराब के नशे में धुत है और स्कूल में बच्चों को पढ़ाने आया है. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और बिना समय गंवाए डॉक्टर्स की टीम लेकर पहुंच गए हलवापुर।टीचर प्रदीप कुमार के बयान दर्ज हुए, डॉक्टरी परीक्षण हुआ. BSA को एक रिपोर्ट भेजी गई. सूत्र बताते हैं प्रदीप कुमार के खिलाफ की कार्यवाही की जा रही है। कि शराब पी कर बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर प्रदीप कुमार के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जा रही है।