योगी सरकार निष्पक्ष नहीं,जाति धर्म पार्टी से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए - स्वामी प्रसाद मौर्या
यूपी के फतेहपुर जिले में छेड़खानी से आजीज आकर इंटर की छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया था जिसकी इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई थी। जिसके परिवार को ढांढस बांधने के लिए आज राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य उनके घर पहुंचे और परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन देते हुए आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस द्वारा बचाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला ।
वहीं उन्होंने अयोध्या गैंगरेप में आए डीएनए रिपोर्ट पर कहा कि मुख्यमंत्री और उनका पूरा शासन प्रशासन वाह वाही लूटने के लिए हर काम जल्दी-जल्दी करता रहता है वह या नहीं देखा कि सही मायने में दोषी कौन है अगर झूठ करके किसी ने कह दिया किसी दलित समाज के नौजवान पर आरोप लगा दिया किसी पिछड़े समाज पर आरोप लगा दिया किसी मुस्लिम समाज पर झूठ भी आरोप लगा दिया तो सबसे पहले उसकी गिरफ्तारी होगी बुलडोजर चलेगा कार्रवाई होगी तब जांच होगी जबकि होना यह चाहिए ऐसे मामलों में तत्काल तुरंत प्रभाव से जांच की कार्रवाई होकर के अपराधियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई होनी चाहिए किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाना चाहिए जाति धर्म पार्टी से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अपराधी की कोई जाति नहीं होती अपराधी का कोई धर्म नहीं होता अपराधी अपराधी होता है।
वहीं उन्होंने लखनऊ में हुई डिलीवरी बॉय की हत्या के मामले में योगी सरकार को बयान देते हुए कहा कि यह नित्य प्रति ऐसा हो रहा है कहीं कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना हो रही है कही छेड़खानी की घटना हो रही है कहीं लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है आज पुलिस वाला ही लखीमपुर में एक छात्र नौजवान को पीट-पीटकर थाने में मुवा दिया और इस प्रकार से रोज कोई ना कोई घटना घटित हो रही है और उसके शिकार सबसे ज्यादा या तो दलित हो रहे हैं या पिछड़े हो रहे हैं या मुसलमान हो रहे हैं इन तीन समाज के लोगों पर बड़े पैमाने पर कहर टूट रहा है और अपराधी ज्यादातर मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं और आज जितने भी मुख्यमंत्री के बिरादरी के लोग हैं वह अपने को सब मुख्यमंत्री समझते हैं यही कारण है कि बेझिझक बिंदास होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और मुख्यमंत्री गूंगे बहरे अंधे बनकर तमाशा देख रहे हैं।
वहीं उन्होंने अयोध्या गैंगरेप में आए डीएनए रिपोर्ट पर कहा कि देखिए चूंकि होता यह है की मुख्यमंत्री और उनका पूरा शासन प्रशासन वाह वाही लूटने के लिए हर काम जल्दी-जल्दी करता रहता है वह या नहीं देखा कि सही मायने में दोषी कौन है अगर झूठ करके किसी ने कह दिया किसी दलित समाज के नौजवान पर आरोप लगा दिया किसी पिछड़े समाज पर आरोप लगा दिया किसी मुस्लिम समाज पर झूठ भी आरोप लगा दिया तो सबसे पहले उसकी गिरफ्तारी होगी बुलडोजर चलेगा कार्रवाई होगी तब जांच होगी जबकि होना यह चाहिए ऐसे मामलों में तत्काल तुरंत प्रभाव से जांच की कार्रवाई होकर के अपराधियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई होनी चाहिए किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाना चाहिए जाति धर्म पार्टी से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अपराधी की कोई जाति नहीं होती अपराधी का कोई धर्म नहीं होता अपराधी अपराधी होता है और अपराधी का मानक अपराध होता है इसलिए अपराध के बिनह पर अपराधी को सजा देना चाहिए।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज है गुंडे माफिया अपराधी अराजक तत्व बेखौफ होकर के दिन दहाड़े कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं योगी बाबा केवल भाषण देते हैं के उत्तर प्रदेश में कानून का राज है लेकिन कानून नाम की कोई चीज रही नहीं गई और आज पुलिस प्रशासन से लेकर के जिला प्रशासन प्रदेश प्रशासन देश को तबाह करने में लगा है प्रदेश को तो करने में लगा हुआ है लूटने पर लगा हुआ है हमें यहां यह भी जानकारी मिली है कि इस प्रिया की मौत पर जो क्षेत्रवासी मिलकर के शोक संवेदना में कैंडल मार्च निकाल रहे थे तो खागा का कोतवाल लाठी चार्ज भी कराया और कई लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात में सैकड़ो लोगों को परेशान भी करना शुरू किया जाकर धमकी दिया जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके किया तो मौर्य की लड़की मरी है तुम क्यों गए थे मुस्लिम समाज का कोई आदमी आया उसके घर पहुंच कर धमकी दे रहा है यादव समाज का कोई आदमी आया उसके घर में धमकी दे रहा है दिवाकर समाज का कोई आया उसके घर धमकी दे रहा है कोई प्रजापति समाज का आया उसको धमकी दे रहा है आखिर ऐसा कोतवाल जो कानून का रक्षक है वह कानून का खुद भक्षक बन गया है और स्वाभाविक रूप से यह बहुत घृणित कार्य है कि इसमें न्याय दिलाने के बजाय यहां का कोतवाल अपराधियों को बचाने में लगा है यहां का पुलिस अधीक्षक अपराधियों को बचाने में लगा हुआ है जो कि अपराध करने वाले दोनों ठाकुर बिरादरी के हैं इसीलिए यह अपने को योगी समझते हैं लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि लोकतंत्र में जात-पात का नंगा बहुत दिन तक नहीं चलता है यह जात-पात का नंगा नाच करने वाले लोगों को सबक इस प्रदेश और देश की जनता सिखाएगी और साथ ही साथ जो इनका पाप है वह पाप का घड़ा भर गया है आने वाले समय में इनके पाप का घड़ा फूटेगा।