हत्या व पूरे चौकी के 9 पुलिस कर्मी निलम्बित
मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे हुए अमंगल की जानकारी लगते ही गांव में कोहराम मच गया। करुण चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। हत्या की खबर लगते ही पुलिस के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता कृपा पांडेय का कहना है कि जब तक आरोपी त्रिनयन दुबे को गिरफ्तार नहीं किया जाता शव नहीं उठाने दिया जायेगा। मौके पर एसपी अभिनंदन, एसपी सिटी नितेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
बताया गया कि जिस वक्त मनबढ़ श्रवण की पिटाई कर रहे थे उस वक्त श्रवण की मां मौके पर मौजूद थी। उन्होंने हाथ जोड़कर अपने बेटे को छोड़ देने की मांग की । लेकिन दरिंदा बने हैं लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। दनादन पड़ रही लाठी के चोट से जमीन पर गिरने के बाद सिर में गोली मार दी गई। उसका भेजा उड़ गया। पिता ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
हत्या की खबर लगते ही वारदात स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के अधिकारी आरोपी को जल्द पकड़े जाने का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेने के लिए लोगों को समझाने में लगे है।
बताया गया कि मंदिर पर आने वाले चढ़ावे और मिले दान पात्र से निकली राशि को लेकर करीब 3 वर्षों से दोनों परिवार में विवाद चल रहा है । आज सुबह दान पेटिका का ताला टूटा हुआ देख उसका फोटो वायरल किए जाने पर त्रिनयन ने युवक की जान ले ली । बताया गया कि गोरखपुर के कभी माफिया कहे जाने वाले एक परिवार के साथ त्रिनयन रहता है । पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। जिसमे 1चौकी इंचार्ज सहित 9 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित