सिख समाज में राहुल गाँधी को लेकर क्रोध :सिखों ने जलाया राहुल गांधी का पुतला
अम्बेडकर नगर।राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए बयान कि सिख पगड़ी पहनकर और कृपाण लेकर गुरुद्वारे में प्रवेश नही कर पाता है के विरोध में अम्बेडकरनगर के सिख समुदाय के लोगो ने गहरा आक्रोश जताते हुए आज टाण्डा में धरना प्रदर्शन कर राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी किया। सिखों ने बड़ी संख्या में जुट कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे गुरुद्वारा प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर जो यह बयान दिया गया है कि भारत मे सिख समुदाय के लो पगड़ी पहनकर और कृपाण लेकर गुरुद्वारे में प्रवेश नही कर पाते यह बहुत ही निंदनीय है, हमारे हिंदुस्तान में ऐसी कोई भी पाबंदी नही है। वह हमें आपस मे लड़ाना चाहते है। वह चाहते है कि सिख समाज हिंदुओ से अलग हो जाय,लेकिन ऐसा होने वाला नही है,हम सब एक है ,हमारे गुरुजी इस हिंदुस्तान के लिए कुर्बानी देते चले आये है।ये देश हम सबका है यहाँ किसी भी प्रकार की पाबंदी हमारे ऊपर नही है।राहुल गांधी ने जो भी बयान दिया है वो बिल्कुल गलत बयान दिया है ,हम चाहते है कि राहुल गांधी इसके लिए सिख समुदाय से इसके लिए माफी मांगे, उनका यह बयान घोर निंदनीय है।