सीएम योगी करेंगे आज तैरने वाले रेस्टोरेंट का वाले उद्घाटन:आप भी उठा सकते हैं इसका आनन्द
पूर्वी उत्तर प्रदेश के मरीन ड्राइव के रूप में लोकप्रिय रामगढ़झील क्षेत्र में आज एक और आकर्षण जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 3 बजे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर 500 लोगों की उपस्थिति में लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना के 10 आवंटियों को फ्लैट आवंटन प्रमाणपत्र भी सौंपेंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री फ्लोट पर जाकर निरीक्षण करेंगे। उनके साथ सांसद रवि किशन शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण डीएम कृष्णा करुणेश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की क्षमता 150 लोगों की है और इसके संचालन से हर माह 4.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
शाम को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुचेंगे जहा महायोगी बाबा गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन पूजन कर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55 वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल होंगे।